महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के अध्यक्ष मनीष चौबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिस तरह से जीएसटी विभाग का हर ताने-बाने के व्यापारियों को उत्पीड़न कर रही है

महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के अध्यक्ष मनीष चौबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जिस तरह से जीएसटी विभाग का हर ताने-बाने के व्यापारियों को उत्पीड़न कर रही है चाहे वह फर्नीचर व्यापार मंडल, हो दवा व्यवसाई हो, गल्ला मंडी हो, कपड़ा व्यवसाई हो व्यापारी भयभीत है जिस तरीके से जीएसटी विभाग पूरा अपना विभागीय अमला पुलिस का दस्ता लेकर चल रहा है जैसे व्यापारी नहीं किसी अपराधी के यहां छापा मारने जा रहे हो
 युवा मंच विभाग के अधिकारियों से कहना चाहता है और अपनी मांग को सरकार तक आपके माध्यम से पहुंचाना चाहता है कि अगर किसी व्यापारी यहां कोई गड़बड़ी आपको समझ में आती है तो आप उस व्यापारी का कागजात मंगाकर चेक करके जो भी कहना चाहे या करना चाहे करें 
लेकिन यह युवा मंच बर्दाश्त नहीं करेगा किसी अपराधी की तरह उसको धर दबोचने का काम करे 
अगर विभागीय उत्पीड़न बंद नहीं किया गया तो युवा मंच कठोर रणनीति बनाकर इसका विरोध करने के लिए बाध्य होगी
 मनीष चौबे 
अध्यक्ष युवा मंच 
    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ