389 शहर दक्षिणी विधानसभा की कांग्रेस की प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर ने आज वार्ड नंबर 70 79 एवं 89 में अपना तूफानी जनसंपर्क किया एवं लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए अपील किया उन्होंने बताया कि लड़की हूं लड़ सकती हूं का जो नारा कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जी ने दिया है उस नारे के वजह से क्षेत्र में माताओं बहनों एवं सभी लोगों का स्नेह एवं आशीर्वाद मिल रहा है।
0 टिप्पणियाँ