मनीष चौबे बने महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच के पुनः अध्यक्ष* वाराणसी से संवाददाता अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

महानगर उद्योग व्यापार समिति युवा मंच  का अध्यक्ष व्यापारी नेता मनीष चौबे को पुनः बनाया गया श्री चौबे ने कहा कि निश्चित तौर पर व्यापारी हित व्यापारी साथियों के लिए हमेशा तत्पर और बहुत जल्द युवा टीम की घोषणा कर व्यापारियों को व्यापार करने में जो भी समस्या आ रही है संबंधित विभाग से मिलकर उसका निस्तारण कराया जाएगा 
युवा मंच के महामंत्री सुजीत गुप्ता को बनाया गया 
उक्त अवसर पर आर के चौधरी जी, श्रीनारायण खेमका जी, प्रेम मिश्रा जी, अशोक जयसवाल जी, अनुज डीडवानिया जी, पंकज अग्रवाल, अजय गुप्ता सोमनाथ विश्वकर्मा, राहुल मेहता, पीयूष नरेश, रजनीश कनौजिया, राम भजन अग्रहरि डॉक्टर अंजनी मिश्रा, गौरव जायसवाल तमाम व्यापारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया 
धन्यवाद 
मनीष चौबे 
अध्यक्ष युवा मंच
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ