वाराणसी 31 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के सम्मान की तैयारी के दृष्टिगत महानगर कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश ने मंडल के कार्यक्रम संयोजकों के साथ
सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय पर बैठक किया।
बैठक में मंडलों से डॉ अमित सिंह, सत्यप्रकाश जायसवाल, अरविंद जायसवाल, सूर्यप्रकाश, सिन्धु सोनकर,शिवम गुप्ता, मुकेश गुप्ता, प्रभात विश्वकर्मा, अविनेश सिंह, विनोद पटेल, संजय केसरी, तारकेश्वर नाथ गुप्ता, विवेक मिश्रा को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह जी, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, बृजेश चौरसिया ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिये अपने सुझाव दिए।
0 टिप्पणियाँ