अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के जिला अध्यक्ष ने ईश्वरगंगी पोखरा के जीर्णोद्धार के संबंध में अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन* वाराणसी से संवाददाता अभिषेक दुबे

वाराणसी। अखिल भारतीय मध्य देशीय वैश्य सभा के जिला अध्यक्ष सुमित कुमार मद्धेशिया ने आज ईश्वरगंगी पोखरा के जीर्णोद्धार के संबंध में अपर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन जिसमें उन्होंने अपर नगर आयुक्त से मांग किया कि काशी में ईश्वरगंगी पोखरा का बहुत बड़ा धार्मिक महत्व है इस पोखरे पर जीवित्पुत्रिका व्रत,छठ पूजा, एवं रामलीला जैसे कई धार्मिक कार्य होते रहते हैं साथ ही मृत्यु उपरांत दसवां एवं पिंडदान जैसे धार्मिक कार्य भी यहां होते रहते हैं अतः इस प्राचीन ईश्वरगंगी पोखरा को जीर्णोद्धार की बहुत आवश्यकता है यह पोखरा काशी की धरोहर है और इस धरोहर को बचाए रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि तालाब भूगर्भ जल की स्थिति सामान्य बनाए रखने में मदद करते हैं जिसके कारण काशी में कभी जल का संकट नहीं गहराया क्योंकि तालाबों में संचित जल की महत्वपूर्ण भूमिका है परंतु यदि गंगा कहीं जाने वाली ईश्वरगंगी पोखरा का अस्तित्व खतरे में है और ईश्वरगंगी पोखरा की इस समय हालत बहुत खराब है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुमित कुमार मद्धेशिया, विजय जायसवाल, रूद्र पांडे, सचिन जायसवाल, विशाल तिवारी, महेंद्र पटेल, सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ