*मारवाड़ी युवा मंच काशी शिवा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए रोहित अग्रवाल वाराणसी से संवाददाता अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी। मारवाड़ी युवा मंच काशी शिवा के जनरल मीटिंग का आयोजन आज गुरुवार स्थित एक होटल में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अनुराग चंद्रवासिया रहे, तथा विशिष्ट अतिथि स्मिता लोहिया एवं अनिल जाजोदिया रहे। इस मीटिंग में सभी पदाधिकारियों द्वारा सत्र 2022 23 के लिए रोहित अग्रवाल को निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में चुना गया इस मीटिंग का आयोजन ईशान तुलस्यान एवं आशुतोष अग्रवाल ने किया ईशान तुलस्यान ने बताया कि इस मीटिंग में हम लोगों ने मारवाड़ी युवा मंच काशी शिवा द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ।
मीटिंग में मुख्य रूप से अनुराग चंद्रवासिया, अनिल जाजोदिया, स्मिता लोहिया, इशांक शाह, रोहित अग्रवाल, आकाश जयपुरिया, ईशान तुलस्यान, सुयश अग्रवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ