स्विगी ने उत्तर प्रदेश में मौजूदगी बढ़ाई
- वाराणसी में 1,500 से ज्यादा रेस्टोरेंट पार्टनर्स के साथ सैकड़ों डिलीवरी पार्टनर्स को दिया है रोजगार और हजारों ग्राहकों तक घर बैठे पहुंचाया उनका पसंदीदा भोजन
वाराणसी, 25 नवंबर, 2022: भारत के ऑन-डिमांड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने उत्तर प्रदेश के मंदिरों के शहर वाराणसी में सफलता की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं। अब स्विगी उत्तर प्रदेश के 11 और शहरों में अपने परिचालन को विस्तार देने जा रहा है। पूरे शहर में विविधतापूर्ण रेस्टोरेंट के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ विकल्प देने की प्रतिबद्धता के साथ स्विगी घर बैठे मनचाही डिश की डिलीवरी करते हुए उन्हें उनके पसंदीदा स्वाद से जोड़ रहा है। दिसंबर में यह प्लेटफॉर्म पांच और शहरों देवरिया सिटी, मैनपुरी, पिलखुआ, बलिया और गाजीपुर में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वाराणसी में प्लेटफॉर्म की सफलता पर फूड मार्केटप्लेस, स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, ‘देश के इस तीर्थ स्थलों वाले शहर में अपनी लॉन्चिंग से अब तक स्विगी यहां सबसे ज्यादा पसंदीदा डिलीवरी प्लेटफॉर्म में शुमार हो गया है, जो विविधतापूर्ण रेस्टोरेंट के माध्यम से भोजन के दीवानों तक उनके पसंदीदा भोजन को कम समय में पहुंचा रहा है। हम इस सफर में लगातार सहयोग और वाराणसी के लोगों को ज्यादा से ज्यादा विकल्प देने के लिए अपने रेस्टोरेंट पार्टनर्स का भी आभार जताते हैं।’
वाराणसी में स्विगी से पिछले तीन साल से जुड़े रेस्टोरेंट मसाला किचन के मालिक निखिल सिंह ने कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्विगी ने हर महीने हमारे ऑर्डर में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि में मदद की है। हमारे ऑनलाइन बिजनेस में देखें तो हर महीने एप के माध्यम से ऑर्डर करने वाले नए यूजर 5 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं। इस प्लेटफॉर्म ने हमें दूर रह रहे नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने में मदद की है। इससे ग्राहकों को भी फायदा हुआ है, क्योंकि उन्हें डिस्काउंट के साथ घर बैठे उनका पसंदीदा भोजन मिल जाता है। हम नए अवसर देने और विकास की नई राह देने के लिए स्विगी का धन्यवाद करते हैं।’
वाराणसी में 5 रेस्टोरेंट बने हुए हैं ग्राहकों की पसंद वाराणसी के ग्राहक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अलग-अलग तरह के भोजन का आनंद लेने में सक्षम हुए हैं। यहां के कुछ पसंदीदा रेस्टोरेंट में कैप्सिकम, द बिरयानी महल, सिंह डिलाइट, टेस्ट किंग और रोमाज हैं। लोग अपने घर या ऑफिस से बाहर निकलने की जद्दोजहद किए बिना आसानी से अपनी पसंदीदा डिश का आनंद ले रहे हैं।
विकास की राह पर रेस्टोरेंट पार्टनर स्विगी ने वाराणसी में ग्राहकों को सर्विस दे रहे रेस्टोरेंट्स के कारोबार में लगातार वृद्धि दर्ज की है। रेस्टोरेंट पार्टनर्स लगातार प्लेटफॉर्म की शानदार टेक्नोलॉजी एवं 950 से ज्यादा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के नेटवर्क के साथ नए ग्राहक जोड़ रहे हैं और अपनी कमाई बढ़ा रहे हैं। पूरी वाराणसी में इस समय 1,500 से ज्यादा और पूरे उत्तर प्रदेश में 17,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट पार्टनर स्विगी से जुड़े हैं और राज्य में लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में फूड मार्केटप्लेस का विकास उत्तर प्रदेश स्विगी के लिए महत्वपूर्ण बाजार रहा है, जहां इसके फूड डिलीवरी बिजनेस में सालाना आधार पर 47 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है। 58 शहरों में पसंदीदा विकल्प बनने के बाद स्विगी राज्य में अपने कारोबार को विस्तार दे रहा है। अब इस प्लेटफॉर्म की सर्विस एटा, खलीलाबाद, हाथरस, महोबा, शामली और बेला प्रतापगढ़ में भी उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ