वाराणसी। सम्मान समारोह आयोध्या में अखिल भारतीय मद्देशीय वैश्य सभा का राष्ट्रीय कार्यालय और धर्मशाला का भूमि पूजन किया गया इस उपलक्ष में ये समारोह रखा गया जिसमे अखिल भारतीय मद्देशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मद्देशिया जी, एवम, समाज के अति विशिष्ट माननीय श्री प्रो ,सकलदेव कुमार जी जीतेंद्र कुमार गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी का सम्मान किया गया और इस सम्मान समारोह मे ये निर्णय लिया गया है की वाराणसी में बाबा गणिनाथ जी के नाम पर एक धर्मशाला और कालेज की स्थापना किया जाय
0 टिप्पणियाँ