सूरत कोर्ट ने अपने जजमेंट देने के पहले नहीं सोचा कि किसी भी क्रिमिनल मुकदमे में सजा तभी होती है जब एक्यूज्ड के इंटेंशन नियत खराब होती है किसी भी पॉलीटिकल पार्टी के राष्ट्रीय नेता कि कोई नियत किसी जाति या समुदाय को चोर करने कि नहीं लेकिन यह निश्चित है कि वह देशद्रोही नीरव मोदी ललित मोदी जैसे लोग जो भारत का धन लेकर विदेश में भाग गए हैं और उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अप्रत्यक्ष समर्थन है राहुल गांधी जी के कहने का इंटेंशन यही था और इस इंटेंशन के लिए देशद्रोहियों को चोर कहने के लिए कोई कोट सजा नहीं कर सकते अतः सूरत कोर्ट के निर्णय में निष्पक्षता का अभाव है और मेरा यह मानना है कि ऊपर का कोठी से सेट एसाइड कर दे इस डिसीजन को समाप्त कर दें मुझे एक बात समझ में नहीं आता किन्नरों मोदी और ललित मोदी के खिलाफ जब राहुल गांधी जी ने बोला तो इन्हें सजा हो गई इनकी सदस्यता समाप्त हो गई अब अदानी जी के खिलाफ पूरा विपक्ष एक साथ प्रधानमंत्री जी को जोड़कर बोल रहा है तो क्या पूरे विपक्ष की सदस्यता समाप्त होगी और पूरा विपक्ष जेल में आएगा यह प्रजातंत्र के लिए चिंता का विषय है
दूसरे मुद्दे जो मगध फाउंडेशन को लेकर के मगध फाउंडेशन जिसका निर्माण 2021 में हुआ है जिसका हेड क्वार्टर साकेत दिल्ली है यह आज के ढाई हजार साल पहले के मगध सम्राट अशोक के समय के मगध साम्राज्य जिसमें पाकिस्तान अफगानिस्तान ईरान का कुछ हिस्सा नेपाल भूटान तिब्बत का कुछ हिस्सा बांग्लादेश वर्मा श्रीलंका और कई राज उसके हिस्से थे मगध फाउंडेशन ऐसा चाहता है किए सभी राशि एक छतरी के नीचे भारत के साथ मिलकर कार्य करें इनका सांस्कृतिक ऐतिहासिक अध्यात्मिक एकजुटता बनी रहे साथ ही विदेश और रक्षा नीति भी इनकी एक साथ गवन हो इसके लिए पहले भारत को एकजुट होना होगा सरकार बनाने वाले राजनीतिक दल भारत को जाति में भाषा में क्षेत्र में पंथ में अपने फायदे के सरकार बनाने के लिए बांटते रखते हैं इससे सरकार तो बन सकती है लेकिन भारत का निर्माण नहीं हो सकता भारत के विखंडित होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए भारत वासियों को इससे इतर भारत बनाने के लिए कार्य करना होगा मैं भारतीय हूं नाका करके मैं भारत हूं यह कहकर भारत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेना हो जब यह भारत के हर गांव में लोग यह कहने लगेंगे कि मैं भारत हूं बृहद भारत का निर्माण हो जाएगा मगध कालीन भारत का निर्माण होगा सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण होगा जो विश्व शांति के लिए मील का पत्थर साबित होगा अतः काशी के लोगों से उत्तर प्रदेश और भारत के लोगों से मैं अपील करता हूं कि मदद फाउंडेशन के साथ जुड़े और वृहद भारत के निर्माण मगध कालीन भारत के निर्माण के लिए आप उसका एक मजबूत किलर के रूप में कार्य करें
0 टिप्पणियाँ