भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने किया।कार्यक्रम मे माननीय मोदीजी ने देश मे बढते स्टार्टअप के प्रभाव के बारे में बताया तथा देश के अनेक क्षेत्रों में लोगों के द्वारा समाज के लिए किए जा रहे सकारात्मक कार्यों की चर्चा के साथ-साथ तीर्थ क्षेत्र में स्वच्छता की चर्चा के साथ सेना के जवान द्वारा अपने धन से गांव के लिए पानी की व्यवस्था की सराहना की तथा आगे आने वाले दिनों में पर्यावरण दिवस व योग दिवस के प्रति जागरूक करते हुए।अनेक जानकारी वाली बाते बताई।*कार्यक्रम का नेतृत्व काशी क्षेत्र अनुप जायसवाल,संचालन मनीष चौरसिया पिछड़ा वर्ग मोर्चा,धन्यवाद मंगलेश जायसवाल जी ने* किया।कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्री *पूर्व पार्षद विजय गुप्ता जी व वरिष्ठ समाजसेवी श्री छेदीलाल वर्मा जी* थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आलोक श्रीवास्तव, संजय खन्ना,राजेश दूबे,धीरेन्द्र शर्मा,चन्द्रशेखर जायसवाल, विजय,गोपाल जी,प्रकाश जायसवाल,धरमचंद जायसवाल, अजय वर्मा,विजय वर्मा,जयकिशन जायसवाल,आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम के अन्त में *_लद्दाख दुर्घटना में मृत जवानों को दो मिनट का मौन व पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया।तथा वीर सावरकर को भी नमन् किया गया।_ वन्देमातरम्* 🙏💐आपका *अनुप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा*
0 टिप्पणियाँ