अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा दो गरीब कन्याओं को दिया गया विवाह सामग्री ||

( संवाददाता अभिषेक दुबे ) 

वाराणसी :- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा 26 मई  गुरुवार को एकादशी के पावन पर्व पर दो गरीब कन्याओं को विवाह सामग्री दिया गया जिसमें लहंगा चोली, पायल, बिछिया, साड़ी सेट, श्रृंगार का सामान,थाली सेट, एवं कुकर ड्रेसिंग टेबल पलंग इत्यादि समान था। 

इस मौके पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा नीतू मुरारका ने बताया कि हमारी संस्था समय-समय पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है जिसके अंतर्गत अभी कुछ दिनों पहले हम लोगों ने शहर में कई जगह निशुल्क अस्थाई प्याऊ लगवाया उसी समाज सेवा की कड़ी में आज हम लोगों ने दो गरीब लड़कियों की शादी के लिए विवाह सामग्री दिया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से नीतू मुरारका, मधु तुलस्यान, शशि अग्रवाल, उषा जगनानी, एवं सुनीता जिंदल मौजूद रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ