नूपुर शर्मा के ने अपने बक्तव्य मे शिवलिंग को फाउंटेन कहने के जबाब में सचेत किया है न कि किसी धर्म पर चोट किया है जिसको राजनैतिक मुद्दा बनाकर पूरे देश में किसी धर्म विशेष के लोगों द्वारा अराजकता फैलाई जा रही है और पूरे देश में अशांति का माहौल बना हुआ। जिस पर देश का प्रशासन और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने भी कार्रवाई की और पूरे दुनिया में राजनीति हो रही है। मैं पूछना चाहता हूं
सपा के एम एल सी लाल बिहारी यादव ने शिवलिंग पर अशब्द अभद्र और नास्तिक की भाषा बोलते वीडियो में वायरल चल रहा उस पर कोई नही बोल रहा क्यो?
मैं प्रकाश जायसवाल समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव के द्वारा दिए गए शिवलिंग पर बयान के संदर्भ में समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और इस देश के प्रशासन से से पूछना चाहता हूं कि क्या अभी तक समाजवादी पार्टी के शिक्षक एम एल सी लाल बिहारी यादव के साथ कोई कार्रवाई हुई।
मै प्रकाश जायसवाल देश के संविधान वह कानून से यही मांग करना चाहता हूं एमएलसी लाल बिहारी यादव के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनके द्वारा दिए गए बयान से पूरे हिंदुस्तान की जनता व भगवान शिव भक्तगण के भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव को इस तरीके से भगवान शिव के ऊपर विवादित बयान देने के लिए हिंदुत्व राष्ट्रद्रोह का मुकदमा कायम होना चाहिए और उनको हर एक सरकारी सुविधाओं से वंचित कर देना चाहिए जिसका वह उपभोग हिंदुत्व राष्ट्र हिंदुस्तान में रहकर कर रहे हैं।।।।
0 टिप्पणियाँ