भारत सरकार द्वारा पृथ्वी की सबसे विशालतम मानव कल्याणकारी स्वास्थ्य योजना *प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना* कि प्रदेश कार्यदाई संस्था सचिज द्वारा वाराणसी के मेडविन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनमोहन श्याम एवं डॉ अंजना गुप्ता को उनके द्वारा किए गए विगत कई वर्षों के विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्यों के लिए *विशिष्ठ चिकित्सा रत्न, उत्तर प्रदेश सरकार* द्वारा किया गया सम्मानित।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस 2022 के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम सचीज के सीईओ डॉक्टर संगीता सिंह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी द्वारा प्रदेशभर से चयनित विशिष्ट चिकित्सकों को उनके विगत कई वर्षों के की गई आयुष्मान योजना सेवा में कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रमुख रुप से एसजीपीजीआई लखनऊ, केजीएमसी लखनऊ जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बीएचयू ,हेरिटेज मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों सहित प्राइवेट हॉस्पिटलो विशिष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया ।
समस्त पूर्वांचल से एकमात्र प्राइवेट हॉस्पिटल से चयनित वाराणसी के मेडविन हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वय डॉ मनमोहन श्याम एवं डॉ अंजना गुप्ता को विशिष्ट चिकित्सा रत्न उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सर्टिफिकेट आफ रिकॉग्निशन प्रदान किया गया ।यह कार्यक्रम पूर्व में सुबे के स्वास्थ्य मंत्री एवम् डिप्टी सीएम डॉक्टर बृजेश पाठक की अध्यक्षता में होना तय हुआ था परंतु कुछ कारणवश अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से यह कार्यक्रम वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व आयुष्मान योजना की सीईओ मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिंह द्वारा संपादित किया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम बहुत गर्व के साथ आभार व्यक्त करते हैं इस योजना में अतुलनीय सहयोग प्रदान करने के लिए अपने समस्त चिकित्सक गणों का ,जिन्होंने इस योजना को सफल बनाते हुए आज विश्व स्तर तक पहुंचा दिया है ।समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को एक उच्च स्तरीय सेवाएं अत्यंत ही कम दाम पर सेवा भाव से समर्पित करने वाले इन सभी चिकित्सकों पर हमें गर्व है ,और हम आपकी इस सेवा के लिए आपका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार आपके किए गए इस महान कार्य के लिए सदैव आपका आभार व्यक्त करती रहेगी । इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि बहुत ही जल्द लगभग 2 सप्ताह के अंदर प्रदेशभर के समस्त राज्य कर्मचारियों और पेंशनधारी कर्मचारियों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ मिलने जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी अतः हॉस्पिटलों को इस नई चुनौती को स्वीकार करते हुए और भी मनोयोग से सेवा के लिए तैयार रहने के लिए आग्रह किया जाता है यह योजना समस्त मानवता के लिए कल्याणकारी बने इसमें आपके सहयोग के बिना यह यह योजना का संभव हो नामुमकिन है अतः हम पुनः आप सभी लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
0 टिप्पणियाँ