महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग एकेडमी के खिलाड़ी ऋषभ पाण्डेय जो कि नेशनल मेडलिस्ट है यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के सलेक्शन ट्रायल्स के लिए यू पी0 से इनको भेजा जाना है ट्रॉयल 1 व 2 अक्टूबर 2022 को गुवहाटी आसाम में आयोजित हो रहा है ।महादेव सूर्या विनायक बॉक्सिंग एकेडमी की तरफ से रिषभ पांडेय को जाने के लिए उनका फ्लाइट का टिकट व सारा ख़र्च दिया जा रहा है रिषभ पाण्डेय एकेडमी के सचिव व अंतरराष्ट्रीय कोच दिलीप कुमार सिंह की देख रेख में ट्रैनिंग कर रहे है ।ऋषभ की ईश उपलब्धि पे मुख्य संरक्षक शशि कांत पाण्डेय जी ने खिलाड़ी व कोच दोनों को बधाई दी और साथ मे ये भी बोले जो भी खिलाडी हमारे एकेडमी से नेशनल में मैडल लाएगा या इंडियन टीम के सलेक्शन के लिए जाएगा मुख्य संरक्षक की तरफ से उस खिलाड़ी को सारी ब्यवस्था दी जाएगी एकेडमी के सारे खिलाड़ियों में एक अलग जोश देखने को मिल रहा है ।ये जानकारी एकेडमी के सचिव दिलीप कुमार सिंह की तरफ से दी गयी
0 टिप्पणियाँ