*नवजीवन मल्टी स्पेशलिटी डेंटल एण्ड स्किन केयर का हुआ भव्य उद्घाटन वाराणसी से संवाददाता अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

वाराणसी के सिगरा स्थित इंदिरा नगर कॉलोनी में नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी डेंटल एंड स्किन केयर का आज भव्य उद्घाटन हुआ इस अवसर पर नवजीवन मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के डायरेक्टर डॉ प्रशांत बरनवाल ने बताया हमारे यहां दांत एवं मुख से संबंधित सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा हमारे यहां मुख्य रूप से 2 डॉक्टर और 4 अन्य डॉक्टर सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे हमारे यहां अत्याधुनिक मशीनों से लोगों का मुंह एवं दांत का इलाज किया जाएगा, जैसे  कि मुंह खोलने व बंद करने में दर्द की समस्या, घिसे हुए दांतो का इलाज, टूटे हुए दांतो को वापस लगाना, दांतो की नसों का इलाज ,दांतों के कलर की भराई, एक्स-रे की डिजिटल सुविधा, कृत्रिम आंख नाक व कान बनाना आदि सुविधाएं उपलब्ध है वही डॉक्टर अमिता अग्रवाल ने बताया कि हमारे यहां बनारस में एकमात्र मशीन है जिससे लोगों की स्कीन से संबंधित समस्याओं जैसे कॉस्मेटिक स्किन ट्रीटमेंट डार्क स्पॉट रेडिएशन टैटू रिमूवल हेयर फॉल कंट्रोल थेरेपी डैंड्रफ कंट्रोल थेरेपी का निराकरण करा सकते हैं जिसके लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता था अब उन्हें ईलाज के लिए बाहर जाना नहीं होगा, उन्होंने बताया कि हमारे यहां डेंटल एवं स्क्रीन से संबंधित सभी तरह की समस्याओं का कम पैसे में अच्छा इलाज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ