उत्तर प्रदेश शासनादेश के अनुसार इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनारस जनपद के हर राशन कोटेदार की दुकानों पर कंपनी द्वारा 5 केजी का एफटीएल सिलेंडर रखा गया है उस कड़ी में आज श्री हनुमान गैस सेवा द्वारा टाईएफ हुए सुधाकर रोड खजूरी में रीना गुप्ता राशन कोटेदार की दुकान का उद्घाटन एक्सक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कक्कड़ जी, लखनऊ एलपीजी जीएम के. एम. ठाकुर सर व सप्लाई स्पेक्टर नम्रता जी ने संयुक्त रूप से किया
उक्त अवसर पर राशन की दुकान पर लेने वाले ग्राहकों को संजीव कक्कड़ जी ने 5 केजी एफटीएल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया और बताया की इस सिलेंडर का उपयोग ठेला खोमचा हॉस्टल में रहने वाले छात्र किराएदार इत्यादि लोग केवल आधार कार्ड देकर प्राप्त कर सकते
एलपीजी जीएम के. एम. ठाकुर सर ने *आज कोटेदार की दुकान से लगभग आधा दर्जन ग्राहकों को अपने हाथों से कनेक्शन दिया*
*आए हुए अतिथियों का स्वागत मनीष चौबे ने किया*
उक्त कड़ी में आज हर्ष गैस, भाग्यश्री गैस, श्री इंडेन गैस, वी आर के गैस द्वारा भी जगह-जगह कैंप लगाया गया
उक्त अवसर पर इंडियन आयल से विकास सहदेव जी, पीयूष सिंह जी, स्वप्निल गर्ग जी, हिमांशु द्विवेदी जी, दिनेश तिवारी, राकेश गुप्ता, बृजेश मौर्या, विवेक सिंह, ध्रुव नारायण दुबे, कन्हैया गुप्ता, रोहित दुबे, कपिलदेव प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ