कोरोना के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय देशों की हालत को देखते हुए और प्रशासनिक अलर्ट का ध्यान रखते हुए जिस प्रकार से कोरोना पिछले कुछ दिनों से पुनः आक्रमण किया है
उक्त संदर्भ में बनारस में भी फर्नीचर व्यापार मंडल की एक मात्र संस्था ,*वाराणसी फर्नीचर एवं फर्निशिंग व्यापार मंडल* की एक आवश्यक बैठक जगमबाड़ी मे आहूत की गई, बैठक में सभी व्यापारियों ने कोरोना के ले कर सतर्कता जारी रखने का निर्णय लिया, इस क्रम में सारे फर्नीचर व्यापारी अपने साथी व्यापारियों से और दुकानों पर आने वाले कस्टमर को भी *जागृत* करेंगे और आग्रह करेंगे की 2 फीट की दूरी के साथ मास्क लगाकर ही दुकानों के अंदर आने की कृपा करें!!
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया की जागृति के इसी क्रम में बनारस के ,*सभी फर्नीचर व्यापारियों के यहां ^नो मास्क नो एंट्री^ जैसे पोस्टर या स्टीकर लगाए जाएंगे* और अपने सभी व्यापारियों को सतर्कता बरतने के लिए आग्रह करेंगे!!
बैठक में अजय गुप्ता, रमेश यादव, अजय जयसवाल, नवीन वर्मा, मनोज अग्रवाल, मनीष मेहरोत्रा, प्रकाश सुनेजा, डॉ यादवेंद्र सिंह बब्बन, दिलीप गुप्ता गुड्डू, राजकुमार अश्विनी जयसवाल , आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे
0 टिप्पणियाँ