समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा जरूरतमंदो की मददगार संस्था श्री काशी अग्रवाल समाज ने नेत्रदान में अग्रणी भूमिका निभाते हुए संकट मोचन निवासी पीयूष अग्रवाल के पिता स्व. सुरेंद्र अग्रवाल के देहावसान के पश्चात समाजसेवी अमोद अग्रवाल एवं डॉ रूबी शाह के सहयोग से 200वां नेत्रदान कराया गया। वाराणसी आई बैंक सोसाइटी की ओर से डॉ अजय मौर्या के निर्देशन में नेत्रदान संपन्न कराया गया। उक्त अवसर पर श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल 'हरे कृष्ण ज्वेलर्स' ने कहा कि नेत्रदान महादान है, जिससे हम किसी जरूरतमंद को प्रदान कर उसे जीवन की अँधेरी दुनियां में उजाले की नई रोशनी देने में मददगार बनते हैं। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज के सदस्य सराहना के पात्र हैं जो अंतिम समय में भी नेत्रदान के लिए लोगों को तैयार कर जरूरतमंद की मदद के लिए तत्पर हैं जो एक अनुकरणीय एवं ईश्वरीय कार्य है। वाराणसी आई बैंक सोसाइटी के सचिव डॉ सुनील शाह ने नेत्रदाता के प्रति आभार जताते हुए बताया कि प्राप्त नेत्रों का प्रत्यारोपण अत्याधुनिक पीडेक तकनीक से किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ