वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र के एक हॉस्पिटल में अखिल भारतीय सनातन समिति जैतपुरा के तत्वाधान में समिति के अध्यक्ष डॉ अजय जायसवाल प्रधान सचिव राजेश सेठ एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया अखिल भारतीय सनातन समिति के द्वारा जैतपुरा स्थित मां बागेश्वरी देवी के प्रांगण में 1 जून 2022 से 9 जून 2022 तक मानस नवाह परायण एवं श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है आयोजन में प्रथम दिन कलश स्थापना एवं श्री राम दरबार की नयनभिराम विशाल प्रतिमा का स्थापना प्राण प्रतिष्ठान वैदिक मंत्रोचार के बीच की जाएगी तत्पश्चात परायण आचार्य पंडित बालक दास जी महाराज महंत पातालपुरी मठ वाराणसी के आचार्यत्व में पांच भूदेव द्वारा संगीतमय मानस नवाह परायण प्रारंभ होगा शुभारंभ एक शोभायात्रा 7:30 बजे नागकुआं मंदिर से निकाला जाएगा जो विभिन्न रास्ते से होते हुए कथा स्थल मां बागेश्वरी देवी के प्रांगण में आकर संपन्न होगा श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ के तहत प्रतिदिन डॉक्टर मदन मोहन मिश्र श्री आशीष मिश्रा श्रीकांत मिश्रा राम नारायण द्विवेदी शिवाकांत मिश्रा राघवदास आदिमानव की विशेष व्याख्यान करेंगे आयोजन के अंतिम दिन 10 जून को दोपहर सामूहिक हवन पूजन महाप्रसाद वितरण एवं अन्नपूर्णा भोजन 5 बजे से संपन्न होगा। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से विष्णु गुप्ता ,रवि शंकर सिंह, प्रकाश जायसवाल ,प्रमोद यादव, मुन्ना गिरीशचंद्र बबलू, सुजीत जायसवाल, वतन कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ