वाराणसी के लंका स्थित नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद्र अपने कार्यालय पर पत्रकारों का सम्मान किया वही पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कवि साहित्यकार लोगों की उपस्थिति भी थी वही बनारस के नामचीन कवि चपा चपा बनारसी के द्वारा पत्रकारिता दिवस पर एक से एक बढ़कर कवि के माध्यम से कविता को सुनाया कैलाश सिंह विकास मैं पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों को संबोधन एवं पत्रकारों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया श्री प्रकाश श्रीवास्तव गणेश पत्रकारों को आशीष वचन एवं हार्दिक शुभकामनाएं दर्जनों पत्रकारों को नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष ने दर्जनों पत्रकारों को अंग वस्त्र कलम इत्यादि देकर सम्मानित किया इस मौके पर वाराणसी के वरिष्ठ पत्रकार प्रभात श्रीवास्तव किस स्टेट में दिया मुकेश पांडे विशाल चौरसिया दैनिक भास्कर के पत्रकार अभिषेक दुबे लाइव भारत न्यूज़ के प्रेम शर्मा सहित दर्जन पत्रकार पत्रकारिता दिवस पर उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ