गोरखपुर के सांसद एवं भोजपुरी स्टार रवि किशन एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे जहां पर मीडिया से बात करते हुए हैं बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है वह बहुत ही प्रदेश के विकास के लिए लाभदायक है उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एवं गोरखपुर के लिए ट्रामा सेंटर, आयुष विश्वविद्यालय , मेट्रो ट्रेन एवं चिड़ियाघर को मिला है, हमारे यहां सड़क से लेकर किसानों को मिला है. उत्तर प्रदेश के हर जिलों को कुछ न कुछ मिला है, रवि किशन ने आगे बताया कि हमारे फिल्म कलाकारों को ₹45 करोड़ हर साल सब्सिडी मिलता है. मोदी जी के नेतृत्व में सीएम योगी द्वारा किए गए कार्यो के कारण उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में कोई पलायन नहीं होगा यहां पर सभी को रोजगार मिलेगा.
रवि किशन ने ज्ञानवापी मामले पर बोलते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रहे हैं, जनता सब जान गई है इसीलिए इनको हार मिली है. जब मामला उच्च न्यायालय में है तो इनको बोलने का कोई अधिकार नहीं है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच सदन में हुए तू तू मैं मैं के विषय में बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव जी बहुत सीनियर नेता है इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए यह राजनीतिक इतिहास में काला दिन है. राजनीतिक गलियारे में विषय अभद्र माना गया है जिसे जनता भी स्वीकार नहीं कर रही है
0 टिप्पणियाँ