हेरोइनबाजों का गढ़ बनता जा रहा मिर्जापुर में अदलहाट क्षेत्र

मिर्जापुर । स्थानीय जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र में इन दिनों हेरोइन जैसे घातक नशीले पदार्थ की जमकर बिक्री किए जाने का मामला संज्ञान में आया है । सूत्रों की माने तो अदलहाट बाजार, शर्मा मोड़ समेत आसपास के क्षेत्रों में हेरोइन एवं ड्रग्स बेचने वाले माफिया सक्रिय रहकर नशेड़ियों  को हेरोइन व ड्रग्स आदि बेचकर जहां मालामाल हो रहे हैं तो वही इसके सेवन से कितने ही परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है । सूत्रों की माने तो क्षेत्र का ही रहने वाला एक मुस्लिम युवक मुमताज ( काल्पनिक नाम ) नशीले पदार्थों की बिक्री में ज्यादा सक्रिय रहता है, जो हिंदू नौजवानों को हेरोइन की लत लगा कर उनसे गाढ़ी कमाई करते हुए उनके परिवारों को खोखला बना रहा है । ऐसा भी नहीं की इसकी भनक पुलिस को ना लगी हो बल्कि कहा जाए तो पुलिस भी अपना एकजाई वसूल कर चुप्पी साध रही है । यदि जल्द ही हेरोइन बाजों के सिंडीकेट को बेनकाब नहीं किया गया तो इसका दुष्परिणाम आगे आने वाले दिनों में भयंकर हो सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ