पंडित राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज बाबतपुर नियार में ग्रैंड फादर मदर्स डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया वाराणसी से संवाददाता अभिषेक दुबे की रिपोर्ट

बच्चों द्वारा  गीत संगीत कविता स्पीच द्वारा सुंदर प्रस्तुति किया गया 
आए हुए गार्जियन ने भी टीचरों द्वारा तैयार कराए गए गेम में भाग लिया विजेता गार्जियन को प्रिंसिपल अभिलाषा चौबे ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया
उक्त अवसर पर प्रबंधक पंडित सतीश चौबे जी  ने कहा कि सुदूर ग्रामीण अंचल में इस तरह के स्कूल में और भी कई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को प्रोत्साहन किया जाएगा जिससे उनके गार्जियन वह बच्चों को शहर की तरफ न जाना पड़े घर के बगल में ही अच्छी शिक्षा की सुविधा मिले
मुख्य अतिथि प्रधाना अध्यापिका सुशीला देवी व विशिष्ट अतिथि अभिषेक तिवारी कन्या प्राथमिक विद्यालय नियार को कोऑर्डिनेटर मनीष चौबे ने मोमेंटो अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया
उक्त अवसर पर विद्यालय परिवार से धनंजय चौबे, एसपी सिंह, नेहा सिंह, वंदना सिंह, गणेश चौबे, पूजा सिंह, अलका चौबे, रागिनी सिंह, अनिल चौबे लाली चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे
 धन्यवाद 
मनीष चौबे 
कोऑर्डिनेटर 
पंडित राम प्रवेश चौबे पीजी व इंटर कॉलेज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ