विश्व नदी दिवस पर गंगा तट पर की गयी स्वच्छता"
रविवार को नमामि गंगे ने नमो घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।घाट पर युवाओं नाविकों, सहित पर्यटकों के साथ उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता कर मोदी के विचारों को धैर्य पूर्वक सुना।नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पुरानी सभ्यताओं , सनातनी संस्कृति, योग, अंत्योदय के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के प्रति संवेधनशीलता सहित एकात्म मानववाद का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाली पं. दीनदयाल उपाध्याय, 29 सितंबर से गुजरात मे प्रारम्भ होने वाले राष्ट्रीय खेल आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किये।साथ ही आमजनमानस से कल से प्रारंभ होने वाले नवरात्र पर्व के उद्देश्यों को भी जीवन मे उतारने का आह्वान किया।भारत को आत्मनिर्भर बनाने लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्रत्येक पर्व को मनाने का मंत्र दिया।कहा कि लोकल फॉर वोकल ही हमारे देशवासियों को सामर्थ्यवान बनाएगा इससे हमारे घरेलू उत्पादों, यहां के हस्त शिल्पियों के व्यापार में वृद्धि होगी।नमामि गंगे के काशी क्षेत्र के सहसंयोजक उज्ज्वल वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पर्यावरण पर भी ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया।इसके माध्यम से हम पर्यावरण के प्रमुख गघटक जीवनदायिनी माँ गंगा को स्वच्छ बनाये रखने का कार्य और भी उत्साहपूर्वक करेंगे।घाट पर श्रमदान कर गंगा किनारे पड़े कूड़े कचड़े को साफ कर कूड़ेदान तक पहुँचाया।आयोजन में प्रमुख रूप से महानगर सहसंयोजक शिवम अग्रहरि, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, जय विश्वकर्मा, रश्मि साहू, शिवांगी पांडेय, प्रियंका गुप्ता, रेनू जायसवाल, रेखा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ