हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी *पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती पर पंडित राम प्रवेश चौबे इंटर कॉलेज बाबतपुर नियार चोलापुर वाराणसी में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया* प्रबंधक सतीश चौबे जी ने नेहरू जी के जीवनी के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया
*बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए* रस्साकशी, बालकों की कबड्डी, बालिकाओं की कबड्डी, नींबू दौड़, रंगोली प्रतियोगिता, 500 मीटर बालक वर्ग बालिका वर्ग की दौड़, बोरा दौड़ इत्यादि कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए....
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को कोऑर्डिनेटर मनीष चौबे व प्रिंसिपल अभिलाषा चौबे द्वारा मोमेंटो व क्वाइन देकर सम्मानित किया गया....
उक्त अवसर पर धनंजय चौबे, गणेश चौबे, डॉ पीके दुबे प्राचार्य, चंद्र मोहन चौबे , विकास चौबे यतींद्र सिंह पीयूष चौबे वंदना सिंह, रागिनी सिंह, खुशबू सिंह, लाले चौबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ