नई शिक्षा नीति के सक्रिय क्रियान्वयन एवं बच्चों के बचपन को बचाए रखते हुए उनके अन्दर तकनीकि ज्ञान एवं संस्कार रोपित करने की जिम्मेदारी आज के शिक्षक को है। इन्हीं पाठशालाओं से निकले विद्यार्थी नए भारत के निर्माण की नींव बनेंगें।" उक्त उद्गार व्यक्त किया प्रो० ब्रजभूषण ओझा ने।
स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल बनपुरवां रमना के नए प्रशासनिक भवन का शुभारंभ करने आए संस्कृत विद्या धर्म संकाय के प्रो० ब्रजभूषण ओझा, ने मुख्य अतिथि के तौर पर फीता काटकर तथा स्वामी हरसेवानन्द जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर सम्मानीय अतिथि प्रख्यात सर्जन डा० विनीता श्रीवास्तव और कर्नल तरूण खन्ना समादेशक एनसीसी 91 यू०पी० बटालियन मुगलसराय भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में परिचयात्मक भाषण देते हुए विद्यालय के प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने वर्ष 2012 से 2022 यानी अबतक की उपलब्धियों का उल्लेख किया। सम्मानीय अतिथि डा० विनीता श्रीवास्तव और कर्नल तरूण खन्ना ने इस शैक्षणिक यात्रा की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों में संस्कार के साथ शिक्षा की महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विद्यालय समूह के सभी शाखाओं के प्राचार्य क्रमशः सी०एस० सिंह, रचना अग्रवाल, एस०के० चौबे, ए०के० वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, अमिता सिंह सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। स्वागत भाषण प्रधानाचार्य डॉ० ए०के० चौबे तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रावास अधीक्षक ले० एम०एस० यादव (रि०) ने दिया।
0 टिप्पणियाँ